Suhag_raat

ओस से भीगे गुलाब की तरह हर लड़की अपने विशेष दिन पर ताज़गी से भरी और आकर्षक दिखना चाहती है। दुल्हन किसी राजकुमारी से कम नहीं दिखना चाहती है। पुराने ज़माने में शादी की तैयारियां दो-तीन महीने पहले शुरू हो जाती थीं और लड़कियों को घर पर ही तरह-तरह के उबटन आदि लगाए जाते थे ताकि शादी के दिन दुल्हन पूरी तरह निखर जाए।

आज के दौर की दुल्हनें बिलकुल अलग हैं, उन्हें घर-दफ़्तर की जिम्‍मेदारियां संभालनी होती हैं। ज्यादा से ज्यादा कामकाजी महिलाएं 30 की उम्र के आसपास या उसके बाद या इसके भी बाद शादी करना पसंद कर रही हैं। उनमें कॉस्मेटिक इलाज के ज़रिए खूबसूरती बढ़ाने की चाहत बढ़ी है। ये दुल्हनें अपनी शादी के दिन ताज़ा दिखने के लिए कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट (cosmetic surgery) का विकल्प अपना रही हैं। वे शादी के इस मौसम में बोटॉक्स से लेकर डी-टैनिंग और लाइपोसक्शन सब कुछ करवा रही हैं।

निश्चित तौर पर आज की दुल्हन ने लंबा सफर तय किया है। उनका मानना है कि यदि थोड़े से treatment से त्वचा ताज़गी भरी दिख सकती है तो हर्ज ही क्‍या है। इस सोच के साथ आज की दुल्हनें पैसे खर्च करने को तैयार हैं ताकि उन्हें मनचाहा नतीजा मिल सके। इसका इनका ध्यान ऐसे कॉस्मेटिक विकल्पों की ओर है जिसमें ऑपरेशन के बगैर त्वचा को ज्यादा कांतिमान बनाया जा सके।

झुर्रियों से मुक्ति से लेकर सुराहीदार गर्दन तक के लिए उपयोग

अपने उस विशेष दिन वे निश्चित तौर पर उस कांतिहीन रूप और झुर्रियों से मुक्ति पाना चाहती हैं। माथे और आसपास की झुर्रियों को ख़त्म करने के लिए बोटॉक्स treatment चाहने वाली महिलाओं की संख्या में इज़ाफा हुआ है। कुछ इस treatment का उपयोग अपनी भवें और आईब्रो संवारने के अलावा गर्दन को सुराहीदार बनाने के प्रयास भी करती हैं।

अंडर आर्म पसीने को रोकने लिए भी बोटॉक्‍स

मजेदार बात है कि इनमें से कुछ महिलाएं अपने अंडरआर्म के पसीने को रोकने के लिए भी बोटॉक्स treatment का विकल्प चुनती हैं। वजह है कि ये अपने डिज़ाइनर शादी के लिबास का मज़ा किरकिरा नहीं करना चाहतीं। इसमें सिर्फ आधे घंटे का वक्त लगता है और इसका असर अगले तीन चार महीने तक रहता है।

भरे होंठ और गोल-मटोल चेहरे की चाहत

जो अपनी मुखाकृति को लेकर नाखुश हैं वे एक कदम और आगे हैं। ये डर्मल फिलर इंजेक्शन के ज़रिए मनचाहा रूप पाना चाहती हैं। चाहे भरे हुए होंठो की बात हो, गोल मटोल गाल या फिर सुडौल ठुड्ढी।  आज की औरतों में खास किस्म के होंठ या अपने चेहरे के खास हिस्से को उभारने की दीवानगी बढ़ी है।

शरीर भी हो जाता है सुडौल

इन ट्रीटमेंट को आखिरी वक्त की प्रकिया के तौर पर देखा जा सकता है। इसे शादी की तारीख से सिर्फ दो-तीन हफ़्ते पहले भी लिया जा सकता है। दुल्हनों के लिए उपलब्ध अन्य treatment हैं केमिकल पील, त्वचा की चमक बढ़ाने के लिए डर्माब्रेजन, अल्ट्रालिपो जैसे treatment के ज़रिए तुरंत मोटापा कम आदि।

थर्मेज जैसी प्रक्रिया के ज़रिए त्वचा में कसावट और सुडौल शरीर पाने का तरीका भी बहुत लोकप्रिय है। जब शादी के दिन सम्मोहक सुंदरी बनने की बात हो तो कीमत कहीं आड़े नहीं आती। सो देखने वालों ज़रा सम्हलके ये आ रही है बोटॉक्स दुल्हनें !