एक बार एक तोता उड़ रहा था फुल स्पीड में।

उसके सामने अचानक फुल स्पीड में एक फरारी आ रही थी, दोनो की टक्कर हुई।

तोता बेहोश हो गया। रास्ते में एक भिखारी था उसने तोता को उठाया और घर ले गया।

उसको मरहम लगाया और पिंजरे में रख दिया।

जब तोता को होश आया, उसने अपने आप को पिंजरे में देखा,

और बोला, "आईला … जेल … वो फरारी का ड्राइवर मर गया क्या ??