vinita
संता : चूहे को अगर बिल्ली से प्यार हो जाएगा , तो वह कैसे प्रपोज करेगा?
बंता : बहुत आसान चूहा कहेगा-"बिल्लो रानी, कहो तो अभी जान दे दूं."
************************
एक अंग्रेज संता से पूछता है
अंग्रेज: इंडिया में सबसे ज्यादा बर्फ कहां पड़ती है?
संता: 7 बजे से पहले कश्मीर में, और 7 बजे के बाद शराब की ग्लास में
************************
संता : डॉक्टर पेपर में ऐसा क्या लिख के देता है, जो केवल मेडिकल स्टोर वाले को ही समझ आता है?
बंता : वह लिख के देता है कि मैंने लूट लिया तू भी लूट ले.
0 comments
Post a Comment