हिन्दी जोक्स
लड़की: बाबा, मेरे मोबाइल में बैलंस नहीं रहता, क्या करूं?
निर्बल बाबा: बॉयफ्रेंड है या नहीं?
लड़की: नहीं.
निर्बल बाबा: बस, इसीलिए कृपा रुकी है. बॉयफ्रेंड बना लो, कृपा शुरू हो जाएगी.
*******************
हिन्दी जोक्स
लड़का (बस स्टाप पर लड़की से) : क्या मुझे आपकी डेरीमिल्क का एक टुकडा़ मिलेगा?
लड़की : क्या मैं आपको जानती हूं?
लड़का : अरे… ड्रामा बाद में कर लेना यार, जल्दी से दे दें. समोसा खा के आया हूं, मिर्ची लग रही हैं.
*******************
हर इंसान की पांच मां होती है
एक अपनी मां
दूसरी दादी मां
तीसरी नानी मां
चॉथी सासू मां
और एक वो जिसके बारे में मम्मी कहती है, ये हर रोज़ रात 11 बजे तेरी कौन सी माँ का फ़ोन आता है?
एक कैमरामैन स्टूडियो में छोटे बच्चे से बोला : बेटा! कैमरे की तरफ देखो इसमें से कबूतर निकलेगा.
बच्चा : बेवकूफों जैसी बातें मत कर, फोकस एडजस्ट कर और अच्छी फोटो ले. …फेसबुक पर लगानी है.
*******************
हिन्दी जोक्स
एक बाबा प्रवचन दे रहे थे.
बाबा : लोग अपने कपड़ों के स्टाइल पर इतने पैसे खर्च करते है. जबकि जीवन के सबसे हसीन लम्हें तो बिना कपड़ों के ही गुजरते हैं.
एक भक्त चिल्लाया: क्या अश्लील प्रवचन दे रहे हो बाबा.
बाबा बोले: तुम क्यों अश्लील सोच रहे हो…, मैं तो बचपन के समय की बात कर रहा हूं.
*******************
संता बंता जोक्स
संता: यार कल तेरे पापा ने तुझे क्यूं मारा?
बंता: क्या करूं यार एक दिन मैं घर आने में लेट हो गया तो पापा ने पूछा अब तक कहां थे तुम? मैंने कहा दोस्त के घर पर था. पापा ने मेरे ही सामने मेरे 10 दोस्तों को फोन लगाया. 4 ने कहा हां अंकल, यहीं पर था. 3 ने कहा बस अभी:अभी निकला है. 2 ने कहा यहीं पढ़ रहा है और एक ने तो हद ही कर दी बोला: हां पापा बोलो क्या हुआ?
- ty (divyamandle.wordpress.com)
- image for sayari (divyamandle.wordpress.com)
- Nakstra (divyamandle.wordpress.com)
- anjali (divyamandle.wordpress.com)
- file (divyamandle.wordpress.com)
- itni shakti hame tu dena data (divyamandle.wordpress.com)
0 comments
Post a Comment