Gessner Bottle Cap (Photo credit: frontier.1968)
हाल ही में हुए एक शोध के मुताबिक गर्भावस्था में माँ को बुखार आने से बच्चे को ऑटिज़्म (बाधित मानसिक विकास) होने का खतरा होता है। इसी के साथ बच्चा कई तरह से शारीरिक विकास में भी पिछड़ जाता है।
यद्यपि अभी इसका कारण नहीं खोजा जा सका है कि बुखार की वजह से ऑटिज़्म का जोखिम होने के क्या कारण हैं लेकिन सभी गर्भवती महिलाओं को किसी कारण से बुखार आने पर घबराने की भी ज़रूरत नहीं है।
- itni shakti hame tu dena data (divyamandle.wordpress.com)
- file (divyamandle.wordpress.com)
- anjali (divyamandle.wordpress.com)
0 comments
Post a Comment