I Love You Orkut Scraps, Myspace Glitter Graphics and Comments

divya on facebook

रजनीगंधा ही पसंद है वही न कोई लाया
ग़ुलाब की फुलवारियों ने कभी न रिझाया ।

हाँ ! अलग है रजनीगंधा से प्यार होना
कशिश ने उसकी,जब तक न बहकाया ।

मासूमियत पे उसकी बस बिछ ही जाते
कली की ख़ुशबू ने अरमानों को जगाया ।

फैला सुगंध अपनी मधु तरंग वो छोड़ती
है बार-बार उसने तन-मन को महकाया ।

ले आना इस बार संग रजनीगंधा का सुरूर
इक उसी ने घुल साँसों,में रूह को महकाया ।