New Year Poem

आ गया नया साल
नया दिन, नया उजाला

नई सुबह, नया सूरज
नया नमस्कार और चमत्कार

नई दोपहर
सर्दी से भरी नई शाम

और फिर नई रात
और रात की सुगबुगाहट

खो जाएंगे, हम और तुम
फिर आएगी अगली सुबह

फिर आएगा
नया दिन, नया उजाला

और हम हो जाएंगे व्यस्त
और फिर मनाएंगे नया साल।